फिज़ूल वैसे भी बेकार शब्द को परिभाषित करता है तो अगर फिज़ूल में बे शब्द को जोड़ा जाए ( बे+फिजूल= बेफिजूल) का भी वही मतलब आएगा। उपसर्ग - यह उप+सर्ग शब्द से मिलकर बना है, जहाँ उप का मतलब समीप और सर्ग का मतलब रचना करना, अर्थात किसी शब्दांश के प्रारम्भ में जुड़कर शब्दांश में नई विशेषता ला देना ही उपसर्ग कहलाता है।