पौधों में ऐसे हार्मोन्स जो पौधों की वृद्धि के लिए जिम्मेदार हो या जिनके द्वारा पौधों की लम्बाई/घटाई, पत्तियों का निर्माण/बनावट, स्टेम वृद्धि, फलों का विकास और पकाव, पादपों की उम्र तथा मृत्यु आदि का निर्धारण ग्रोथ हार्मोन करते हैं। ऐसे कुछ महत्त्वपूर्ण पादप हार्मोन्स निम्नलिखित है-आक्सिन, साइटोकाइनिन, जिबरेलिन, एब्सिसिक एसिड, इथिलीन आदि।