बिना पानी के, रासायनिक विलियन ( सोलवेंट) द्वारा कपड़ों या वस्त्रों को धोना शुष्क धुलाई (Dry cleanning) कहलाता है। शुष्क धुलाई संभवत: ऐसे कपड़ों के लिए की जाती है, जो पानी में घोलने से साफ नहीं होते या खराब हो सकते हैं अथवा वाशिंग मशीन या हाथ से धोने के कारण ऐसे वस्त्रों की गुणवत्ता खराब हो जाती है। शुष्क धुलाई में सामान्यत: टेट्राक्लोरोइशिलीन या परक्लोरोइथिलीन (PCE) उपयोग होता है, परन्तु अल्कोहल, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन्स (पेट्रोल) तथा बेंजीन एवं सिलिकॉन डाइऑक्साइड भी उपयोग किया जाता है।