इस सिद्धांत के अनुसार बालक में विकास बाद में, पर सामाजीकरण जन्म से ही प्रारम्भ हो जाता है। बालक का विकास सामाजिक अन्तःक्रिया का परिणाम है। सामाजिक विकास का सिद्धांत कहता है, कि सामाजिक अन्त: क्रिया के बाद विकास होता है यानी कि पहले सामाजिक अन्तःक्रिया (Social Interaction) होगी फिर विकास (Development) होगा। (Social Interaction Precedes Development) चेतना और संज्ञान, सामाजीकरण और सामाजिक व्यवहार का परिणाम हैं।