दिए गए प्रश्न के अनुसार हमें यहाँ क्षेत्रीय भाषा का प्रभाव दिखता है। मुदिता के श को स बोलने में शिक्षिका को क्षेत्रीय भाषा का प्रभाव अनुसार इसलिये दिखा क्योंकि अगर हम नेपाल देश की बात करें तो वहां पर लोग 'साहब' को 'शाब जी' तथा हरियाणा में 'स्कूल' को 'सकूल' बोलते है इसलिए वहां पर क्षेत्रीय भाषा का प्रभाव दिखता है।