CTET Class I to V 17 Jan 2022 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 121-128
नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए I
'वायु-प्रदूषण' का सबसे अधिक प्रकोप महानगरों पर हुआ है I इसका कारण है बढ़ता हुआ औद्योगीकरण I पिछले बीस वर्षो में भारत के प्रत्येक नगर में कारखानों की जितनी तेजी से वृद्धि हुई है I उससे वायुमंडल पर बहुत प्रभाव पड़ा है क्योंकि इन कारखानों की चिमनियों से चौबीस घंटे निकलने वाले धुएँ ने सारे वातावरण को विषाक्त बना दिया है I 
इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में तेजी से होनी वाली वद्धि भी वायु-प्रदूषण के लिए पूरी तरह उत्तरदायी है। इन वाहनों के धुएँ से निकलने वाले 'कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस' के कारण आज न जाने कितनी प्रकार की साँस और फ़ेफ़ड़ों की बीमारियाँ आम बात हो गयी हैं I इधर बढ़ती हुई जनसंख्या, लोगों का काम की तलाश में गाँवों से शहरों की और भागना भी वायु प्रदूषण के लिए अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी है I शहरों की बढ़ती जनसंख्या के लिए आवास की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए वृक्षों और वनों को भी निरंतर काटा जा रहा है I वायु प्रदूषण से बचाने वाले कारणों की हमें खोज करनी चाहिए I पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए 
© examsnet.com
Question : 128
Total: 150
Go to Question: