CTET Class I to V 12 Jan 2023 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 100-105
निर्देश: निम्नलिखित काव्यांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुत्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।
पंखों से रे, फैले फैले ताड़ों के दल,
लंबी-लंबी अँगुलियाँ हैं चौड़े करतल ।
तड़-तड़ पड़ती धार वारि की उन पर चंचल,
टप-टप झरतीं कर मुख से जल बूँदें झलमल।
नाच रहे पागल हो ताली दे दे चल-दल,
झूम-झूम सिर नीम हिलाती सुख से विह्वल।
झरते हरसिंगार, बेला कलि बढ़ती पल पल,
हँसमुख हरियाली में खग कुल गाते मंगल।
© examsnet.com
Question : 101
Total: 150
Go to Question: