CTET 2 Social Science 28 Dec 2022 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 100-105
दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
हमने खिड़की के बाहर देखा
और अनुभव किया कि
हम ही हैं स्वर्ग के सबसे निकट।
हमने पृथ्वी की ओर देखा
और सोचा -
धरती पर रहने वाले ये अरबों लोग
आखिर क्या नहीं कर सकते !
हमें याद आए अतीत के वे खोजी यात्री
जो अनगिनत कठिनाइयों, मुश्किलों, बाधाओं को
पार कर रास्ता तैयार कर पाए।
© examsnet.com
Question : 100
Total: 150
Go to Question: