'आश्चर्य-चकित' का सामासिक विग्रह 'आश्रर्य से चकित होगा। यह करण तत्पुरुष समास का उदाहरण है। करण तत्पुरुष समास में पूर्वपद गौण तथा उत्तर पद प्रधान होता है। तथा ये अथवा द्वारा विभक्ति का लोप रहता है, जैसे- कष्ट साध्य - कष्ट से साध्य अश्चर्य चंकित - आश्चर्य से चकित