गद्यांश के अनुसार, लड़की की माँ ने अपने प्रेरक कथनों के माध्यम से लड़की को प्ररेणा एवं उसका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि "तुम कुछ भी कर सकती हो। इस संसार में नामुमकिन कुछ भी नहीं है।" इसके विपरीत शिक्षक एवं सहपाठियों ने उसे सदैव निरूत्साहित हो किया। अतः विकल्प (a) सही है।