Show Para
Question Numbers: 129-135
दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ।
सन् 1921 में महात्मा गांधी ने हाथ कताई और हाथ - बुनाई उद्योग (जिसे खादी के नाम से पुकारते है) को फिर से जीवन देने के लिए चरखा अपनाने का संदेश दिया। खादी आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम के एक अंग के रूप में प्रारंभ हुआ। महात्मा गांधी के लिए खादी वस्त्र मात्र नहीं था। वे इसे औद्योगिक कार्य या स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक अस्त्र से अधिक भारत की अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान का प्रभावशाली माध्यम मानते थे। खेती और बागवानी के समान रूई की हाथ कताई और हाथकते सूत की बुनाई एक अनुपम कार्य है। संसार में इसके जोड़ का कोई उद्योग नहीं ।
दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ।
सन् 1921 में महात्मा गांधी ने हाथ कताई और हाथ - बुनाई उद्योग (जिसे खादी के नाम से पुकारते है) को फिर से जीवन देने के लिए चरखा अपनाने का संदेश दिया। खादी आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम के एक अंग के रूप में प्रारंभ हुआ। महात्मा गांधी के लिए खादी वस्त्र मात्र नहीं था। वे इसे औद्योगिक कार्य या स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक अस्त्र से अधिक भारत की अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान का प्रभावशाली माध्यम मानते थे। खेती और बागवानी के समान रूई की हाथ कताई और हाथकते सूत की बुनाई एक अनुपम कार्य है। संसार में इसके जोड़ का कोई उद्योग नहीं ।
© examsnet.com
Question : 129
Total: 150
Go to Question: