CTET 2 Math and Science 11 Jan 2023 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 129-135
दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ।
आज़ाद हिंद की अस्थाई सरकार की घोषणा करने के पश्चात नेताजी ने सिंगापुर में झांसी की रानी रेजिमेंट के लिए एक शिविर खोला। इस रेजिमेंट की संचालिका कप्तान लक्ष्मी नियुक्त हुईं। समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाएँ शिविर में लड़ाकू सैनिकों या नर्स अथवा रेजिमेंट में अन्य किसी उपयोगी कार्य के लिए स्वयं सेविका का प्रशिक्षण लेने के लिए एकत्र होने लगीं। समृद्ध परिवार की कानवेंट शिक्षा प्राप्त युवतियाँ अपने अभिभावकों के सुरक्षित घरों को छोड़कर सैंकड़ों की संख्या में शिविर में सम्मिलित हुईं। वे सैनिक प्रशिक्षण की कठिनाइयों को सहन करते हुए राइफल चलाने एवं संगीत का अभ्यास करने की शिक्षा ग्रहण करने की इच्छुक थीं । आज़ाद हिंद फ़ौज में झांसी की रानी रेजिमेंट पुरुषों की रेजिमेंट की सहयोगी टुकड़ी थी।
© examsnet.com
Question : 130
Total: 150
Go to Question: