Show Para
Question Numbers: 96-100
निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
एक बार 1.______ बात है। मैं दिल्ली 2. ______ आगरा जा रहा था। जब मैं 3._______ पर पहुंचा तो गाड़ी चलने वाली थी। मुझे उस गाड़ी में जाना अवश्य था, अतः बिना 4.______ लिए एक डिब्बे में चढ़ गया। अभी एक स्टेशन ही निकला था कि डिब्बे में 5._______ आ गया।
निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
एक बार 1.______ बात है। मैं दिल्ली 2. ______ आगरा जा रहा था। जब मैं 3._______ पर पहुंचा तो गाड़ी चलने वाली थी। मुझे उस गाड़ी में जाना अवश्य था, अतः बिना 4.______ लिए एक डिब्बे में चढ़ गया। अभी एक स्टेशन ही निकला था कि डिब्बे में 5._______ आ गया।
© examsnet.com
Question : 98
Total: 100
Go to Question: