OTET Paper 1 Exam 2018 Paper
Show Para
Question Numbers: 31-35
निर्देश: निम्नलिखित अनुच्छेद को पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
जन्मी तो मध्य प्रदेश के भानपुरा गाँव में थी | लेकिन मेरी यादों का सिलसिला अजमेर से शुरू होता है | वहाँ एक दुमंजिले मकान में हम रहते थे | ऊपरी मंजिल में पिताजी का साम्राज्य था | वे निहायत अव्यवस्थित ढंग से फैली-बिखरी पुस्तकों, पत्रिकाओं और अख़बारों के बीच कुछ पढ़ते रहते थे या फिर डिक्टेशन देते रहते थे | नीचे हम सब भाई-बहनों के साथ रहती थीं | हमारी बेपढ़ी-लिखी व्यक्तित्वविहीन माँ ..... हम सब की इच्छाओं और पिताजी की आज्ञाओं का पालन करने के लिए तत्पर | अजमेर से पहले पिताजी इन्दौर में थे, जहाँ उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी, सम्मान था, नाम था |
निर्देश: निम्नलिखित अनुच्छेद को पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
जन्मी तो मध्य प्रदेश के भानपुरा गाँव में थी | लेकिन मेरी यादों का सिलसिला अजमेर से शुरू होता है | वहाँ एक दुमंजिले मकान में हम रहते थे | ऊपरी मंजिल में पिताजी का साम्राज्य था | वे निहायत अव्यवस्थित ढंग से फैली-बिखरी पुस्तकों, पत्रिकाओं और अख़बारों के बीच कुछ पढ़ते रहते थे या फिर डिक्टेशन देते रहते थे | नीचे हम सब भाई-बहनों के साथ रहती थीं | हमारी बेपढ़ी-लिखी व्यक्तित्वविहीन माँ ..... हम सब की इच्छाओं और पिताजी की आज्ञाओं का पालन करने के लिए तत्पर | अजमेर से पहले पिताजी इन्दौर में थे, जहाँ उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी, सम्मान था, नाम था |
Go to Question: