OTET Paper 1 Exam 2016 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 31-35
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
विविधता का सबसे बड़ा लक्षण है कि हमारे देश में अनेक प्रकार की भाषाएँ फैली हुई हैं और इनके कारण हम आपस में अजनवी समान हो जाते हैं । भाषा-भेद को यह समस्या हमारी राष्ट्रीय एकता की सबसे बड़ी बाधा है । राष्ट्रीय एकता को पहले यह बाधा थी कि पहाड़ों और नदियों को लॉंघनाआसान नहीं था । मगर अब विज्ञान के अनेक सुगम साधनों के उपलब्ध हो जाने से वह बाधा दूर हो गई है । प्राकृतिक बाधाएँ अब खतम हो गई हैं । मगर भाषा-भेद की समस्या जरा कठिन है और उसका हल तभी निकलेगा जब हिन्दी भाषी क्षेत्र में अहिन्दी भाषियों तथा अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी भाषियों का अच्छा प्रचार हो जाए ।
© examsnet.com
Question : 31
Total: 150
Go to Question: