IBPS RRB PO Mains 29 Sep 2024 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 156-160
निर्देश : निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।
मैं खाता खुलवाने के लिए बैंक गयी, वहाँ बैंक कर्मचारी ने कहा महोदय ! आपका हमारी बैंक xyz की शाखा में स्वागत है। बताइए में आपकी किस प्रकार मदद कर सकता हूं? तब मैंने उन्हें बताया कि मुझे आपके ही बैंक में एक खाता खुलवाना है। तब उन्होंने मुझसे पूछा कि आपको अपना खाता खुद के लिए खुलवाना है या किसी ओर के लिए? मैंने कहा खुद के लिए ही। तब उन्होंने बताया कि आपको एक फॉर्म भरना होगा, मैंने उनसे फॉर्म देने का निवेदन किया। उन्होंने मुझे फॉर्म देने के साथ बताया कि कुछ कागजात भी लगेंगे। मैंने पूछा किस प्रकार के कागजात? तब उन्होंने मुझसे आधार कार्ड और उस आधार कार्ड से जुड़ा हुआ पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने को कहा। मैंने पूछा इन सभी के अलावा कुछ और तो नहीं चाहिए? उन्होंने कहा नही बस आप इन सभी वस्तुओं को ले आए और यहां जमा कर दें। तब मैंने उनसे पूछा कि खाता कितनी देर में मिल जाएगा? उन्होंने बताया कि सभी कागजात जमा करने के बाद आपको कुछ ही समय में खाता मिल जाएगा। साथ ही अगर आपकी उम्र 8 वर्ष से अधिक है। तो आप एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मैंने कहा जी जरुर आपकी इस जानकारी के लिए आपका धन्यवाद!
© examsnet.com
Question : 160
Total: 200
Go to Question: