IBPS RRB Office Assistant Mains 16 Sep 2023 Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 24-28
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति - E, F, G, H, I, J, K, L और M एक MNC कंपनी में काम कर रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सभी व्यक्ति अलग-अलग पदनामों जैसे प्रबंध निदेशक (एमडी), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ), मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ), मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ), मुख्य कानूनी अधिकारी (सीएलओ), कार्यकारी और प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। प्रबंध निदेशक क्रमशः सबसे वरिष्ठ पद है और प्रबंधक सबसे कनिष्ठ पद है। परिच्छेद में उल्लिखित व्यक्ति या पदनाम के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या पदनाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
G जो न तो वरिष्ठ पद पर है और न ही कनिष्ठ पद पर है, उसका पद सीएफओ से ऊँचा है। K, जो एक कार्यकारी के रूप में काम कर रहा है, I और H के ठीक बीच में है। सीईओ और E के बीच तीन पद हैं। F और सीटीओ के बीच तीन पद हैं। जो व्यक्ति सीईओ है, वह M से तीन पद ऊँचा है। I का पद H से वरिष्ठ है। L कंपनी का सीईओ नहीं है और न ही उससे निकटवर्ती कनिष्ठ है। J, सीओओ के पद वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है।
© examsnet.com
Question : 24
Total: 200
Go to Question: