IBPS PO Prelims 12 Oct 2019 Solved Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 76-80
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति अर्थात् L, M, N, O, P, Q, R, S, T और U जनवरी, मार्च, अप्रैल, सितम्बर और नवंबर के या तो 15 या 30 तारीख को एक बैठक में भाग लेते हैं।
L, 31 दिनों वाले एक महीने के 15 तारीख को बैठक में भाग लेता है। L और P के बीच तीन व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं। N, 30 मार्च को बैठक में भाग लेता है। T, S के पहले लेकिन P के बाद बैठक में भाग लेता है। ना तो M और ना ही U जनवरी में भाग लेता है। M, U से पहले बैठक में भाग लेता है लेकिन समान महीने में नहीं। O, N से दो महीने पहले बैठक में भाग लेता है। S और P के बीच दो व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं। S सितम्बर के महीने में बैठक में भाग नहीं लेता है। R अप्रैल के महीने में बैठक में भाग लेता है। न तो R और न ही U किसी भी महीने की 15 तारीख को  बैठक में भाग लेते हैं।
 
© examsnet.com
Question : 78
Total: 100
Go to Question: