▪भारत के लिए एक संविधान सभा का विचार पहली बार एम एन रॉय द्वारा वर्ष 1934 में रखा गया था। ▪एम.एन. रॉय भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के अग्रणी और कट्टरपंथी लोकतंत्र के पैरोकार थे। ▪भारत के लिए संविधान सभा को अगस्त 1940 में अंग्रेजों ने स्वीकार कर लिया था।