माना कि पंकज कार्य को अकेले करने में ‘x’ दिन लेता है। पंकज के एक दिन का कार्य = 1/x पुनीत के एक दिन का कार्य = 3/x जब वे मिलकर कार्य करते हैं, तो उनके 1 दिन का कार्य = 1/x + 3/x = 4/x ⇒ 4/x = 1/5 ⇒ x = 4 × 5 = 20 दिन∴ पंकज कार्य को अकेले 20 दिनों में करेगा।