Solution:
छत्तीसगढ़ का धरातल बाहय भू-दृश्य एवं उच्चावच के आधार पर पहाड़ी, मैदानी, पठारी और पाट क्षेत्र के रूप में बटा हुआ है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत 4 भाग है
1. चांगभखार-देवगढ़ पहाड़ी - जनकपुर, बैकुंठ पुर, प्रतापपुर ( सूरजपुर ), अंबिकापुर ( सरगुजा ), मनेन्द्रगढ़ ( कोरिया जिला )
2. छुरी-उदयपुर पहाड़ियाँ - उत्तर भाग में इस क्षेत्र में सघन वन है, कुमसी एवं रामानुजगंज (बलरामपुर), कोरबा के क्षेत्र, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ (रायगढ़ ) आदि क्षेत्रों तक विस्तार है।
3. मैकाल श्रेणी - बिलासपुर, कवर्धा राजनांदगाँव, यह नर्मदा एवं महानदी प्रवाह प्रणाली को विभाजित करती है
4. अबूझमाड़ की पहाड़ियाँ - बस्तर क्षेत्र में, सर्वाधिक वर्षा वाला दुर्गम क्षेत्र, पंखाजूर ( कांकेर जिला ), नारायणपुर, कोण्डागाँव, बीजापुर जिले के क्षेत्र।
© examsnet.com