किसी भी जगह या तो हम विद्युत सप्लाई करते हैं। घर में हम काले रंग या परत चढ़ा तार उपयोग करते हैं, ताकि किसी को तार छूने से हानि न हो। यह परत तार के अंदर प्रवाहित विद्युत धारा को बाहरी दुनिया के लिए उदासीन बना देता है। तत्पश्चात् अगर तार किसी विद्युत सर्किट से नहीं जुड़ा होता, तो उसमें इसमें विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है। जिसके कारण उसे हम उदासीन तार कहते हैं। तथा जब विद्युत धारा प्रवाहित होने लगे, तो उसे विद्युन्मय तार कहा जाता है जबकि भू-तार द्वारा हम अक्सर धरती से अर्थिंग लेते हैं, बिना अर्थिंग के विद्युत प्रकाश जलाना नामुमकिन है। फ्यूज तार जब शोर्ट सर्किट होता है, तो फ्यूज तार सर्किट को तोड़कर हमारे विद्युत उपकरणों को क्षति होने से बचाता है। इसे ही विद्युत फ्यूज भी कहते हैं। जिसमें कम प्रतिरोध होता है।