कर्नाटक के मांड़या जिले में कावेरी नदी पर निर्मित बाँध शिव समुद्रम से केवल जल विद्युत ऊर्जा उत्पादित की जाती है, क्योंकि यहाँ बाँध जल प्रपात पर बना है, जो सिंचाई के लिए उपयोगी नहीं है। तमिलनाडु के भवानी इरोड जिलें में भवानी नदी पर भवानी सागर बाँध स्थित है तथा कृष्णराज सागर बाँध (KRS) या झील, कर्नाटक के मांड़या जिले में कावेरी नदी पर स्थित है। यह बाँध सिर्फ सिंचाई के लिए ही निर्मित है। जबकि भाखड़ा बाँध, सतलुज नदी पर हिमाचल प्रदेश (बिलासपुर जिला ) में एवं नांगल बाँध, सतलुज नदी पर पंजाब (रूद्र नगर जिला) में अगल-बगल में स्थित है। भवानी सागर एवं भाखड़ा बाँधों से विद्युत उत्पादन तथा सिंचाई दोनों कार्य किये जाते हैं।