RRB RPF एवं RPSF SI परीक्षा 19 Dec 2018 Shift 3

© examsnet.com
Question : 58
Total: 120
इस प्रश्न में एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष I और II के रूप में दिए गए हैं। आपको कथन में दी गयी बातों को सत्य मानना है, फिर एक साथ दोनों निष्कर्षों पर विचार करें और तय करें कि उनमें से कौन-सा किसी भी संदेह से परे कथन में दी गई जानकारी का तकर्संगत रूप में अनुसरण करता है।
कथन:
मैड्रिड में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति कुत्ता अवश्य पालता है।
जॉन मैड्रिड में रहता है।
निष्कर्ष :
I. जॉन के पास एक कुत्ता है।
II. एमी, जो मैड्डिड की निवासी है, के पास कुत्ता नहीं है।
निम्नलिखित विकल्पों में सबसे उपयुक्त एक का चयन कीजिए :
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I अथवा II अनुसरण करता है।
(D) ना तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
Go to Question: